Raigarh News : बालिका को आते जाते करता था गंदे कमेंट्स, किशोर बालक पर दर्ज अपराध

Raigarh News । कल दिनांक 04.10.2022 को पुलिस चौकी खरसिया में बालिका के पिता द्वारा बालिका के सहपाठी लड़के के विरूद्ध आवेदन देकर यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

 

Also Read Raigarh News : बालिका को आते जाते करता था गंदे कमेंट्स, किशोर बालक पर दर्ज अपराध

Raigarh News  रिपोर्टकर्ता बालिका के पिता बताये कि आरोपित लड़का, उसकी लड़की के साथ पढ़ता है । लड़की घर में इन्हें बताई कि पिछले अगस्त महीने से लड़का स्कूल से आते जाते समय अभद्र टिप्पणी तथा गंदी- गंदी बाते और गंदे ईशारे करता है । इस संबंध में बालिका के पालक स्कूल में शिकायत किये थे, शिक्षक भी छात्र को समझाइश दिये थे किन्तु उसमें सुधार नहीं हुआ । बालिका के पिता के लिखित आवेदन पर किशोर बालक पर धारा 509 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

 

Also Read Raigarh News : कोतवाली थाने में युवती दर्ज करायी विवाहित युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज