Ekaurtadka Breaking: CG News: सीएम भूपेश के दौरे से पहले IED ब्लास्ट, बीएसफ जवान घायल

CG News छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में CM भूपेश बघेल के दौरे से पहले माओवादियों ने IED ब्लास्ट किया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से BSF का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान के सिर के साथ शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई है । बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। जवानों ने मौके से 2 जिंदा IED भी बरामद किया है। मामला जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोयलीबेड़ा इलाके में ही स्थित BSF 30 BN कैंप का एक जवान बीमार था। जिसे अस्पताल ले जाने के लिए कैंप से जवान निकले थे। जब जवान आगे बढ़े तो उनमें से एक जवान धर्मेंद्र कुमार का पैर प्रेशर IED की चपेट में आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि जवान उछल कर दूर जा गिरा।

 

Also Read IND vs SA: अफ्रीका से बदला लेने के लिए धवन चलेंगे तगड़ी चाल, इस घातक गेंदबाज की टीम में कराएंगे एंट्री!

 

CMहैकार्यक्रम

 

CG News दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं। वे अभी जगदलपुर में मुरिया दरबार समेत अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे हैं। जिसके बाद यहां से कुछ देर में वे कांकेर के लिए निकलेंगे कांकेर में भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इधर सीएम विजिट से पहले माओवादियों की हलचल कांकेर में शुरू हो गई है। फिलहाल जिले के अंदरूनी इलाकों में पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज