Bus Caught Fire in Nashik: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, निजी ऑपरेटर की बस यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी. हादसा सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच हुआ. जब बस औरंगाबाद के कैलाश नगर क्षेत्र के पास पहुंची, तब उसमें अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे. इस वजह से जानमाल का अधिक नुकसान हुआ है.
Also Read Karwa Chauth : करवा चौथ की तारीख को लेकर दूर करें भ्रम? यह है कंफर्म तारीख, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि
सीएम ने किया ऐलान
Bus Caught Fire in Nashik घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है. उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराने की बात भी कही है.