CG News : नाबालिग से हत्या की धमकी देकर किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

CG News भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक युवक ने जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने पर जब सुपेला पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भाग गया। 14 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

 

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के मुताबिक 23 सितंबर को नाबालिग शाम 7 बजे पास के दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान संजय नगर सुपेला निवासी सोनू उर्फ छोटू बांधे (26 साल) उसे लोहिया पेट्रोल पंप के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर जबरदस्ती रेप किया। आरोपी ने लड़की को धमकी दिया कि, वह किसी को कुछ बताएगी तो जान से मार देगा। पीड़िता वहां से रोते हुए घर आई और अपने मां बाप को पूरी सच्चाई बताई। इसके बाद मां बाप थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराया।

 

Also Read Raigarh News: छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में रायगढ़ के कलेक्टर-SP ने खेला पिट्ठुल

 

14 दिन तक अलग-अलग जगहों पर रहा आरोपी

CG News सुपेला पुलिस के मुताबिक सोनू को जैसे ही पता चला कि लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वह घर से भाग गया। उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने सोनू के रिश्तेदारों से भी पूछताछ किया। जैसे ही पुलिस उसके ठिकाने में जाती, वह दूसरी जगह भाग जाता था। इस तरह जगह बदल बदल कर वह 13 दिन इधर उधर रहा। 7 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि सोनू अपने घर में देखा गया है। पुलिस ने बिना देरी किए घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज