Urfi Javed Photo: उर्फी जावेद बेहद बोल्ड हैं और इस टीवी एक्ट्रेस को इनके अजीबोगरीब फैशन सेंस और सेक्सी आउटफिट्स के लिए जाना जाता है. साड़ी हो या फिर बिकिनी, उर्फी अपनी हर ड्रेस को अलग तरीके से पहनती हैं और कुछ हटके करके दिखाती हैं. उर्फी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर, अपने एक पुराने आउटफिट की अनदेखी फोटो पोस्ट की है, जिसमें बिग बॉस ओटीटी की एक्स कन्टेस्टन्ट ने एक साड़ी पहनी हुई है. ये कोई मामूली साड़ी नहीं थी, ये आगे से खुली हुई थी और साइड में, एक बेहद बड़ा स्लिट भी था. आइए उर्फी की इस आउटफिट पर एक नजर डालते हैं..

जब उर्फी ने पहन ली थी हद से ज्यादा बोल्ड साड़ी!
बता दें कि उर्फी ने एक बार, एयरपोर्ट लुक के तौर पर (Urfi Javed Airport Look) एक साड़ी पहनी थी. ये कोई साधारण साड़ी नहीं बल्कि एक ऐसी साड़ी थी जो बीच से खुली हुई थी. साड़ी में ब्लाउज के बीच में कट था, जिसकी वजह से उर्फी का क्लीवेज नजर आ रहा था और बीच में कपड़ा न होने की वजह से उर्फी का पेट और नाभि भी दिख रही थी. इतना ही नहीं, साड़ी की साइड में भी हाई स्लिट था.
Also Read CG News: मामूली विवाद में दोस्त का गला घोंट कर हत्या, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
Urfi को याद आया अपना ये आउटफिट
Urfi javed bold बता दें कि इस आउटफिट का एक बार फिर जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि उर्फी को भी इस आउटफिट की याद आ गई है. दरअसल, उर्फी ने इस अतरंगी साड़ी में एक मिरर सेल्फी ली होगी और उस सेल्फी को इस हसीना ने अब सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटो शेयर करके उर्फी ने फैन्स से पूछा है, ‘क्या आप लोगों को ये साड़ी याद है.. जो मैंने एयरपोर्ट पर पहनी थी?’