निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत, इतने हुए घायल

Punjab : पंजाब के मोहाली ( Mohali) जिले से एक बेहद ही भयानक दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां पर एयरपोर्ट चौक के पास मोहाली सिटी सेंटर (Mohali City Centre) में एक निर्माणाधीन शॉपिंग माल की दीवार गिर गई। Ani के रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 3 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

 

निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत, इतने हुए घायल
निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत, इतने हुए घायल

 

कब हुआ हादसा

 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार की शाम को हुआ। हादसा के फ़ौरन बाद ही पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद से ही NDRF टीम राहत और बचाव के काम में जुट गई। देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा। जो लोग भी हादसे में घायल हुए है उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार जिन 2 लोगों की इस हादसे में मौत हुई है वो दोनों व्यक्ति सगे भाई थे।

 

Also Read।  Ekaurtadka Breaking :नहीं रहे ‘नेताजी’… समाजवादी राजनीति के ‘युग’ मुलायम सिंह यादव का निधन

 

कैसे हुआ हादसा

 

Punjab जानकारी के मुताबिक इस शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) का कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माणाधीन कार्य चल रहा था। यह हादसा उस दौरान हुआ जब डबल बेसमेंट बनाए जाने का काम शुरू था। जिसके लिए JCB मशीनों के जरिए से मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे। जब यह हादसा हुआ उस वक्त मजदूर बेसमेंट में सरिया बांध रहे थे कि तभी अचानक से मिट्‌टी खिसक गई और ये बड़ा हादसा हो गया।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज