Mulayam Singh Yadav Dies: सैफई में अंतिम सफर पर नेता जी

Mulayam Singh Yadav Last Rites, Funeral Live: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा। सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है

Mulayam Singh Yadav Dies: सैफई में अंतिम सफर पर नेता जी
Mulayam Singh Yadav Dies: सैफई में अंतिम सफर पर नेता जी

 

कुछ देर में होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार

मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए गार्ड मेला ग्राउंड में पहुंचे। मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया। कुछ देर में यहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा। अंतिम विदाई की तैयारी पूरी कर ली गई है।

 

 

धरतीपुत्र के निधन की सूचना पर पहुंचे पहलवानों हुए भावुक

पहलवान धर्मबीर यादव निवासी महथा स्टेशन कानपुर देहात ने नम आंखों में आंसू भर करके बताया कि पहली बार जब नेता जी मुख्यमंत्री बने थे उसी दौरान चंदगीराम स्टेडियम में दंगल का कार्यक्रम था उस दंगल में कुश्ती करने का मौका मिला था। पहली कुश्ती हमने बिहार के राजेश के साथ की थी जिसमें हमने राजेश को चंद मिनट में भी हरा दिया था लास्ट की कुश्ती भी हमारे नाम ही हुई। हमारा मुकाबला जम्मू कश्मीर के एक पहलवान से हुआ था जिसे भी हमने चंद मिनटों में ही चित कर दिया था। जिसके बाद नेता जी ने अपने पास बुला कर के हमें चरखा दाव के बारे में बताया था। उसी समय से हमने नेता जी को अपना गुरु मान लिया था और लगातार उनसे संपर्क होता चला आ रहा था। हमारा पुत्र भी पहलवानी करता है नेताजी जैसा महान इंसान अब इस संसार में नहीं आएगा।

 

इलाहाबाद से आए लालजी यादव पहलवान ने बताया कि हम पहलवानों के लिए नेता जी ने बहुत कुछ किया। जब भी चंदगीराम स्टेडियम में दंगल का कार्यक्रम हुआ उस दौरान हम लोगों का बड़ा सम्मान किया जाता था। नेताजी दंगल में आकर पहलवानों के साथ हाथ मिलाया करते थे, जिसके बाद वह दांवपेच के बारे में भी हम लोगों को जानकारी देते थे। जिससे आज हम लगातार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता होते चले जा रहे हैं।

 

Also Read Ram Setu Trailer: ‘श्रीराम के लाखों मंदिर पर सेतु सिर्फ एक’, जान की बाजी लगाकर सच ढूंढ़ने निकले अक्षय कुमार

 

राकेश टिकैत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने पहुंचे

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सैफई पहुंच गए हैं। उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे अंतिम संस्कार में शामिल

Mulayam Singh Yadav Last Rites, Funeral Live:रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कमलनाथ जी और मुझे मुलायम सिंह यादव के अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उसी के तहत मैं अभी भोपाल में कमलनाथ के पास जाऊंगा फिर वहां से उनके साथ सैफई जाऊंगा।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज