मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा : विधानसभा -जैजैपुर, जिला-सक्ती

CG Newsग्राम – कांशीगढ़, विकासखण्ड

  • ग्राम काशीगढ़ में मिडिल स्कूल भवन का निर्माण।
  • ग्राम काशीगढ़, ग्राम दतौद, ग्राम मलनी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजेपुर में ट्रामा सेंटर निर्माण।
  • जैजेपुर में कृषि गोदाम भवन निर्माण।
  • जैजेपुर में पशु चिकित्सालय भवन और उसका अहाता निर्माण।
  • ग्राम बेलकर्री में आंगनबाड़ी भवन निर्माण।
  • ग्राम अकलसरा से केकराघाट सीसी रोड निर्माण।
  • ग्राम पेंड्री तथा कचंदा में पशु औषधालय का निर्माण।

ग्राम भोथिया में मनकादाई मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण

  • ग्राम – छपोरा, विकासखण्ड – मालखरौदा
  • छपोरा में पुलिस चौकी।
  • ग्राम हसौद में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला की स्थापना।
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हसौद का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन।
  • ग्राम जमड़ी-हरेठी खुर्द-जुनवानी रोड निर्माण।

मरघट्टी से रनपोटा पीएमजेएसवाय रोड।

  • मिरौनी से नरियरा रोड।
  • ग्राम पंचायत आमापाली, वि.ख. जैजैपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण।
  • ग्राम छिर्राडीह में प्रायमरी स्कूल भवन एवं आहाता निर्माण ग्राम हरदीडीह में प्रायमरी स्कूल भवन एवं आहाता निर्माण
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज