Raigarh News : लैलूंगा पुलिस गैर इरादतन हत्या के अपराध में कथित डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजी ‍रिमांड पर…

Raigarh News : लैलूंगा पुलिस गैर इरादतन हत्या के अपराध में कथित डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजी ‍रिमांड पर… टॉप न्यूज 13 अक्टूबर।थाना लैलूंगा में दिनांक 05.08.2022 को मृतिका इरफा खान पिता नबाव खान उम्र 07 साल निवासी शांतिनगर लैलूंगा के मृत्यु से संबंधित मर्ग जांच पर बुखार से तड़प रही बालिका की स्थिति जानते हुए कथित प्रायवेट डाक्टर तिरथो राम प्रधान बालिका को इरफा खान को चेक कर ईलाज के नाम पर एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बालिका का तबियत और खराब होने लगा और उसने दम तोड़ दिया तिरथो प्रधान पर मर्ग जांच गैर इरादतन हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है ।

Raigarh News : लैलूंगा पुलिस गैर इरादतन हत्या के अपराध में कथित डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजी ‍रिमांड पर…
Raigarh News : लैलूंगा पुलिस गैर इरादतन हत्या के अपराध में कथित डॉक्टर को गिरफ्तार कर भेजी ‍रिमांड पर…

 

Also Read पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई के बीच वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान,

 

Raigarh News मर्ग जांच दौरान मृतिका के पिता ने बताया कि दिनांक 01.11.2021 को सबेरे सोकर उठा तो लडकी इरफा खान को काफी तेज बुखार था । तब पडोस में रहने वाले तिरथो राम प्रधान निवासी ग्राम केनापारा जो लैलूंगा शांतिनगर में रहकर प्रायवेट ईलाज करता है, उसके घर ले जाकर लड़की को दिखाये । तिरथो लड़की को चेक कर उसे एक के बाद एक तीन इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद लडकी इरफा खान का तबियत और खराब होने लगा, लड़की बाथरूम गयी, बाथरूम से निकलने के बाद उसके मुंह, नाक से झाग निकलने लगा । तब तिरथो राम प्रधान बोला कि लडकी का ज्यादा तबियत खराब हो रहा है, चलो अस्पताल ले चलते है। तुरंत सीएचसी अस्पताल लैलूंगा गए । डॉक्टर लड़की को चेक कर मृत्यु हो गया है । जांच दौरान तिरथो राम प्रधान के घर आसपास रहने वाले बताये कि तिरथो राम नस, हड्डी फैक्चर आदि का आयुर्वेदिक तरीके से ईलाज करता था, डिग्रीधारी था या नहीं इसकी जानकारी नहीं है । आरोपी तिरथोराम प्रधान अपने शांतिनगर के निवास और ग्राम केनापारा दोनों स्थान से फरार हो गया था जिसकी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम स्टाफ व मुखबिर तैनात किया गया था । दिनांक 12.10.2022 को मुखबिर सूचना पर आरोपी तिरथो राम प्रधान पिता देवाधी राम उम्र 36 साल निवासी ग्राम केनापारा थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर रिमांड पी भेजा गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज