New Releases: इस फ्राइडे रिलीज हुईं 10 फिल्में, जानिए रिव्यू

Movies This Week: दीवाली से पहले का वीकेंड है और अगर आप घर की साफ सफाई करके थककर हो गए हैं चूर तो सब काम छोड़कर पहुंच जाइए थियेटर. जहां आपको इस हफ्ते एक नहीं दो नहीं पांच भी नहीं बल्कि 10-10 ऑप्शन मिल रहे हैं. जी हां…इस हफ्ते अलग-अलग जोनर की 10 फिल्में रिलीज हुई हैं. आप अपनी पसंद के मुताबिक फिल्म चुनकर देख सकते हैं. लेकिन उससे पहले जान लें कि आखिर इस शुक्रवार कौन-कौन सी फिल्म रिलीज हुई है.

New Releases:  इस फ्राइडे रिलीज हुईं 10 फिल्में, जानिए रिव्यू

 

Doctor G

काफी समय से आयुष्मान खुराना के फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. फिल्म डॉक्टर जी आज रिलीज हो गई है जिसमे आयुष्मान के साथ पहली बार रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं. हमेशा की तरह आयुष्मान की ये फिल्म भी काफी अलग कन्टेंट पर है जो आपको खूब गुदगुदाएगी.

Code Name Tiranga

फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और अब जो लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे वो अब थियेटर पहुंच ये फिल्म देख सकते हैं. इस फिल्म में पहली बार परिणीति चोपड़ा किसी जासूस की भूमिका में हैं और दमदार एक्शन करती नजर आ रही हैं.

Kantara

इस तेलुगु फिल्म के काफी चर्चे हो रहे हैं. ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित ये फिल्म अपने विषय को लेकर सबस ज्यादा सुर्खियों में है. ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसमें पारंपरिक मान्यताओं को भी जगह दी गई है.

Aye Zindagi

कहा जा रहा है कि ये फिल्म किसी सच्ची घटना से प्रेरित है. जिसमें लीवर सिरोसिस से पीड़ित एक इंसान तब जीना सीखता है जब वो एक लीवर डोनर से मिलते हैं. लेकिन फिर जिंदगी में उतार चढ़ाव भी खूब आते हैं. फिल्म में एक्ट्रेस रेवती भी अहम भूमिका में हैं.

 

Also Read Urfi Javed Harassed: उर्फी जावेद ने अश्लील कॉल करने वाले को चखाया मजा, कहा- बोर हो रहे हैं, तो इन्हें कॉल करें

Modi Ji ki Beti

अगर खूब हंसना चाहते हैं तो मोदी जी की बेटी देखें. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोग देख चुके हैं जो हर किसी को खूब पसंद भी आया है. अब बारी है फिल्म देखने की. एक लड़की जो खुद को मोदी की बेटी बताती है उसका अपहरण आतंकियों द्वारा कर लिया जाता है और फिर वो उसे पीओके ले जाते हैं.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज