Ekaurtadka News: CG News : तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर 22 घायल, 4 गंभीर

CG News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली बस के ड्राइवर को तड़के झपकी आ गई और  ही देखते बस सामने खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, 22 यात्री घायल हैं। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत की बात है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।

Ekaurtadka News: CG News : तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर 22 घायल और 4 गंभीर

जानकारी के अनुसार दुर्ग रोडवेज की बस जशपुर जिले के बगीचा से दुर्ग तक चलती है। बस रोज की तरह रविवार की रात बगीचा से दुर्ग जाने के लिए निकली थी। घटना रात करीब 3.30 बजे की है। बस बिलासपुर से निकलकर हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के 200 मीटर पहले पहुंची थी। तभी नेशनल हाईवे में किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घायलों को तत्काल बिल्हा और सरगांव के अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 22 यात्री घायल हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है।

 

Also Read Raigarh News : करेंट की चपेट में आकर मौत…ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था युवक…अचानक ट्रांसफार्मर में आया करेंट…हुई मौत

घायल और परिजन की जानकारी जुटा रही पुलिस

CG News इधर, हादसे के बाद पुलिस की टीम ने पहले इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। TI बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में उनकी जानकारी जुटाई जा रही है और उनके परिजन को भी सूचित किया जा रहा है। चार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी यात्रियों के सामानों को सुरक्षित रखा गया है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज