Ekaurtadka Breaking: Kedarnath Chopper Crash: केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर क्रैश

Kedarnath Chopper Crash उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ (Kedarnath) के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है. इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. यह हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी (Aryan Company) का बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर कैश होने की दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जब यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से वापस ला रहा था और तब ये हादसा हो गया है. सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

हेलीकॉप्टर में सवार थे 6 लोग

 

जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे. श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर रास्ते में ही क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है.

 

केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर क्रैश

 

गौरतलब है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ज्यादातर लोग केदारनाथ मंदिर पैदल यात्रा करके पहुंचते हैं और कुछ लोग इसके लिए हेलीकॉप्टर की मदद भी लेते हैं. आज (मंगलवार को) केदारनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केदारनाथ हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुखद है. इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.’

 

Also Read Upcoming SUV: Maruti, Honda और Toyota लाने वाली हैं मजेदार SUV

 

खराब मौसम के कारण हादसे की आशंका

 

बताया जा रहा है प्राइवेट कंपनी आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास हादसे का शिकार हो गया है. खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है.

Kedarnath Chopper Crashजान लें कि उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. पहाड़ से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई. हेलीकॉप्टर केदारनाथ से देहरादून की तरफ जा रहा था.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज