Raigarh News : प्रेमिका का हत्या, किसी दुसरे पुरूष के साथ संबंध रखने का था शक…

Raigarh News रायगढ़ जिले के ग्राम सुबरा में रविवार से लापता महिला की लाश सोमवार देर शाम धान के खेत में मिली है। महिला के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए मिले, साथ ही पूरे चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

मृतक महिला की शिनाख्त सुशीला केरकेट्टा (36 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। SDOP दीपक मिश्रा ने बताया कि आरोपी इस्माइल केरकेट्टा (28 वर्ष) से पूछताछ की जा रही है। जिसमें पता चला है कि विधवा सुशीला केरकेट्टा के साथ उसका प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था। दोनों एक ही गांव के हैं, जिसके कारण दोनों की जान-पहचान हुई और घर पर आना-जाना हुआ। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी को शक था कि सुशीला के प्रेम संबंध और भी किसी के साथ थे, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

ये है पूरी घटना

SDOP दीपक मिश्रा ने बताया कि लैलूंगा से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम सुबरा में रहने वाली सुशीला केरकेट्टा (36 वर्ष) रविवार शाम को दिशा मैदान के लिए घर से निकली थी। जब रात हो जाने पर भी वो वापस नहीं लौटी, तो उसके परिवार वाले परेशान हो गए। उसका 18 वर्षीय बड़ा बेटा मां को ढूंढने के लिए निकला, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को फिर से उसकी तलाश में परिजन और परिचित लगे रहे, लेकिन शाम तक भी उसका पता नहीं चल सका।

आरोपी को महिला पर था किसी दूसरे के साथ संबंध रखने का शक

 

वहीं आरोपी इस्माइल अविवाहित था और महिला के साथ उसके नाजायज संबंध थे। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि महिला उसे धोखा दे रही है। इसलिए उसने सुशीला की हत्या कर दी। गांव में सब उन्हें पहचानते थे, इसलिए आसपास के गांव जाकर भी एक-दूसरे से मिलते थे।

 

Also Read Ekaurtadka Breaking: Kedarnath Chopper Crash: केदारनाथ जा रहे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर क्रैश

 

Raigarh News रविवार को दोनों कटकलिया गांव में एक-दूसरे से मिले थे। यहां दोनों का विवाद हो गया था। जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किस तरह से हुई, इसका पता चल सकेगा।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज