CG News: छत्तीसगढ़ में नया नियम, सालभर में मिलेंगे सिर्फ 15 गैस सिलेंडर

CG News छत्तीसगढ़ में अब लोग घरेलू रसोई गैस के एक साल में 15 से ज्यादा सिलेंडर नहीं ले सकेंगे। अब तक हालात ये थे कि जितना चाहो, उतने सिलेंडर मिल जाते थे। लेकिन अब साफ्टवेयर में जो बदलाव किए गए हैं, उसमें एजेंसी से 16वें सिलेंडर की बुकिंग ही नहीं होगी। रसोई गैस की यह लिमिट केंद्र सरकार ने तय की है। यह रायपुर समेत प्रदेश के हर जिले में लागू कर दी गई। 15 सिलेंडरों की गिनती 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी, यानी गिनती चालू हो गई है। इस हिसाब से छत्तीसगढ़ की सभी गैस एजेंसियों के कंप्यूटरों पर सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर का कोटा पहली बार तय किया गया है। अभी तक घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के लिए कोई कोटा तय नहीं था। लोग अपनी जरूरत के अनुसार ज्यादा या कम सिलेंडर ले सकते थे।

 

कोटा तय होने के बाद माना जा रहा है कि संयुक्त परिवार, संपन्न परिवार, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को इस फैसले से परेशानी होगी। अभी दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर कई तरह के पकवान बनते हैं, लोगों का आना-जाना भी ज्यादा होता है। इसलिए घरों में सिलेंडर की खपत भी ज्यादा होगी।

 

also Read बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन राज्यों में बारिश से बढ़ेगी आफत

 

कोटे में थोड़ी राहत, लेकिन जरूरत साबित करनी होगी

CG News जिनकी खपत ज्यादा, कर सकते हैं आवेदन
हालांकि जरूरतमंद लोगों और बड़े परिवारवालों को थोड़ी राहत भी दी गई है। ऐसे घर जहां वास्तविक रूप से 15 सिलेंडर से ज्यादा की खपत हैस उन्हें एजेंसी जाकर एक आवेदन देना होगा। इसमें उन्हें बताना होगा कि उन्हें 15 से ज्यादा सिलेंडरों की जरूरत क्यों है। एजेंसी उनके आवेदन की जानकारी संबंधित एलपीजी कंपनी को देगी। उसका ऑनलाइन ट्रैक, वास्तविक खपत, परिवार में सदस्यों की संख्या और जरूरत की जांच के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि आवेदक को अतिरिक्त सिलेंडर दिया जाए या नहीं।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज