Raigarh News : जैविक महिला कृषक श्रीमती उर्मिला सिदार को मिला राष्ट्रीय प्रभाकर केलकर पुरुस्कार

Raigarh News 18 अक्टूबर 2022/ रायगढ़ जिले की प्रगतिशील जैविक महिला कृषक श्रीमति उर्मिला सिदार को केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में समर्पण सेवा संस्थान, मध्यप्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित गरिमामयी उत्कृष्ट जैविक किसान सम्मान समारोह में जैविक खेती में नवाचार, जागरूकता, प्रयोग एवं प्रशिक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय प्रभाकर केलकर पुरुस्कार 2022 प्रदान किया गया। इस पुरुस्कार में उन्हें रूपये 21 हजार रुपये नगद, प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Raigarh News : जैविक महिला कृषक श्रीमती उर्मिला सिदार को मिला राष्ट्रीय प्रभाकर केलकर पुरुस्कार

श्रीमती सिदार कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ से जुड़ी हुई है तथा तकनीकी रूप से चर्चा परिचर्चा करते रहती है तथा कृषि विज्ञान केंद्र,रायगढ़ से जुड़कर हजारों महिलाओं एवं पुरुष किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के विभिन्न संसाधनों को अपने घर में खुद जैविक खाद, जैविक तरल एवं कीटनाशक तैयार करती है एवं जागरूक एवं प्रशिक्षित करती है। श्रीमती सिदार शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। मुख्य काम से समय निकालकर अपने 2.5 एकड खेत को पूरी तरह जैविक ढंग से खेती करती है तथा उसमें उपयोग होने वाली समस्त पोषक घोल उन्ही के द्वार तैयार की जाती है। श्रीमती सिदार जागरूक महिला जैविक कृषक है, जो हमेशा किसानों की भलाई के लिए काम करते रहती है एवं उनके सहयोग के लिए खुद संसाधन समर्पित कर, प्रशिक्षण कक्ष, प्रक्षेत्र की व्यवस्था करती है जहा पर किसान जैविक एवं प्राकृतिक खेती की बारीकियों को जान एवं समझ सके। उनके इस काम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख श्री स्वर्णकार की पूरी टीम विशेष कर मृदा वैज्ञानिक डॉ.खेमा दास महंत का विशेष योगदान रहता है। जिनसे तकनीकी चर्चा कर अपने अनुभव एवं अध्यात्म ज्ञान से विभिन्न जैविक उत्पाद तैयार करती है। साथ ही केंद्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ.नानक चंद बंजारा द्वारा भी खेती आदि में मार्गदर्शन दिया जाता रहा।

 

Also Read Raigarh News : स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गंभीर बीमारी से पीडि़त लोगों को करें ट्रैक, करायें उनका समुचित इलाज-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

 

Raigarh News श्रीमती उर्मिला सिदार के इस उपलब्धि से कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ के सभी वैज्ञानिक गण डॉ.मनीषा चौधरी, डॉ कलेश पैकरा, डॉ सोलंकी, श्री आशुतोष सिंह, श्री पटेल, डॉ मनोज साहू एवं अन्य सभी स्टाफ गौरान्वित महसूस कर रहे है तथा प्रदेश के सभी जैविक कृषको जैसे खूबचद अवार्ड कृषक श्री मुकेश कुमार, नारायण गबेल, श्री दादू राम चंद्रा, रूपलाल महंत, श्री मनिदास महंत, सीता राम पटेल, श्री रामधार देवांगन, श्री दीनदयाल यादव, श्री राम प्रकाश केशरवानी एवं सभी कृषक हर्ष व्यक्त कर रहे है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज