Raigarh News। दीपावली पर बाजार में भीड़ को देखते हुए एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को “विजुअल पुलिसिंग” की दिशा में बाजारों में पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग बढाने का निर्देश दिया गया है जिससे आम लोगों में सुरक्षा का भाव हो वहीं असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस का भय उत्पन्न हो । एसपी के निर्देशन पर जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ बाजारों में पैदल पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखा जा रहा है । पेट्रोलिंग दौरान सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को समझाइश दिया गया । पेट्रोलिंग के साथ ट्राफिक अमला यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में जुटा है । रक्षा टीम के सदस्यों के साथ पुलिस के जवान सादी वर्दी में असमाजिक लोगों पर नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें Raigarh News: एसईसीएल कर्मी से ₹2,42,086 ऑनलाइन ठगी, थाना छाल में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
Raigarh News एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को दीपावली तक प्रतिदिन प्रमुख चौंक-चौराहों में जवानों को तैनात करने एवं देर शाम तक बाजार में पैदल पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है ।