मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा

CG News    ग्राम – कोनारगढ़,  विकासखण्ड – पामगढ़

    • ग्राम कोनार में सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।
    • कोनारगढ़ से ग्राम कोसा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण की घोषणा।
    • कोनार में तालाब गहरीकरण की घोषणा।
    • शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
    • मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण की घोषणा।
    • पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण की घोषणा।
    • ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण की घोषणा।
    • ग्राम कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा।
    •   ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोली जायेगी।
    • ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल खोली जायेगी।

    ग्राम- केरा, विकासखण्ड- नवागढ़

    • केरा में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा।
    • ग्राम केरा में महाविद्यालय खोलने और मुक्तिधाम से गोठान मार्ग में सीसी रोड़ निर्माण की घोषणा।
    • केराघाट में पुल निर्माण की स्वीकृति।
    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरा का नामकरण माँ चंडी दाई के नाम पर करने की घोषणा।
    • शिवरीनारायण में होगी स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था।
    •  नगारीडीह में होगा पंचायत भवन अहाता निर्माण।
    • केसला में शासकीय प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण होगा।
    • देवरी में होगा घाट और पचरी निर्माण।

    शिवरीनारायण

    • मुख्यमंत्री ने सिख समाज की सेवा भाव को देखते हुए 20 लाख और सिख समाज के लिए घाट निर्माण की भी स्वीकृति दी।
    • मुख्यमंत्री ने नायक बंजारा समाज के भवन के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा की।
    • मुख्यमंत्री ने स्वर्णकार समाज के सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख की स्वीकृति दी।
    • मुख्यमंत्री से केशरवानी समाज के धर्मशाला के उन्नयन के लिए सहयोग की मांग की, जिस पर उन्होंने 20 लाख सहयोग की स्वीकृति दी।
    • मुख्यमंत्री ने उपन्यासकार ठाकुर जगमोहन सिंह के नाम पर शिवरीनारायण में लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए।
    • मुख्यमंत्री ने देवांगन समाज के लिए राहौद में समाज के धर्मशाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख की स्वीकृति दी।
    • मुख्यमंत्री ने केसला में शाकम्भरी भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा की।
    • मुख्यमंत्री ने शिवरीनारायण में सतनामी समाज भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा की।
    • मुख्यमंत्री ने सारथी समाज के लिए मुक्तिधाम निर्माण की स्वीकृति दी।
    • केंवट निषाद समाज को छात्रवास की मांग पर मुख्यमंत्री ने 25 लाख देने की स्वीकृति दी।
    • मुख्यमंत्री ने सद्गुरु सेवा समिति पामगढ़ को सांस्कृतिक कार्यक्रम भवन और मंच हेतु 10 लाख रूपए देने की घोषणा की।
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज