मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा पामगढ़ विधानसभा के ग्राम केरा में भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएं

CG News.

  • ग्राम केरा में जिला सहकारी बैंक खोलने की घोषणा।
  • ग्राम केरा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा।
  • ग्राम केरा में मुक्तिधाम से गौठान मार्ग तक सीसी रोड़ निर्माण और बिजली लाइन का विस्तार करने की घोषणा
  • महानदी में केराघाट में पुल निर्माण की घोषणा।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरा, जिसका आज उद्घाटन हुआ, माँ चंडी दाई के नाम पर उसके नामकरण की घोषणा।
  • शिवरीनारायण में स्थायी फायर ब्रिगेड की व्यवस्था।
  • ग्राम पंचायत नगरीडीह में पंचायत भवन एवं केसला में प्राथमिक शाला भवन में अहाता निर्माण की घोषणा।
  • देवरी में घाट और पचरी निर्माण की घोषणा।
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज