पटाखा गोदाम में विस्फोट, 2 बच्चों सहित 4 की मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेक के मुरैना में एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट की खबर है. विस्फोट इतना बड़ा था कि जिस मकान में पटाखों का गोदाम था वह पूरा ढह गया. जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 बच्चों सहित 4 की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बताया जा रहा है कि गोदाम रिहायशी इलाके में स्थित था. गोदाम में विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस मकान में पटाखों का गोदाम था उसी में कुछ किराएदार भी रहते थे. विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच गईं.

 

और भी पढ़ें Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल में तेल कंपन‍ियों ने दी बड़ी राहत, जानिए आजका रेट

 

Madhya Pradesh News जबलपुर में दुकान में लगी आग
वहीं जबलपुर की एक दुकान में भी आग लगने की जानकारी मिली है. जबलपुर के अग्निशमन अधीक्षक, राजेंद्र पटेल के मुताबकि, ‘मौके पर 10 फायर टेंडर मौजूद हैं. लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है. आसपास की दुकानों और मकानों को सुरक्षित कर लिया है. किसी के हताहत होने की आशंका नहीं.’

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज