Raigarh News : नेशनल हाईवे में चाकू की नोंक पर हाईवा लूटा…मुल्जिम को 7 बरस का कारावास

Raigarh News 21 अक्टूबर। नेशनल हाईवे में चाकू की नोंक पर हाईवा लूटते हुए चालक पर हमला कर फरार होने के संगीन गुनाह में आरोप सिद्ध होने पर सत्र न्यायाधीश ने हाईवा के लुटेरे को न केवल 7 बरस की सजा सुनाई, बल्कि 5 हजार रूपये के अर्थदंड से भी दण्डित किया है। यह घटना शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक विगत 28 अगस्त 2021 को हाईवा (क्रमांक-एमपी 07 एचबी 5206) का चालक सुखदेव सिंह चंद्रपुर से अपना वाहन लेक्ट डीबी पावर प्लांट जा रहा था।

 

Raigarh News नेशनल हाईवे में चाकू की नोंक पर हाईवा लूटते हुए चालक पर हमला कर फरार होने के संगीन गुनाह में आरोप सिद्ध होने पर सत्र न्यायाधीश ने हाईवा के लुटेरे को न केवल 7 बरस की सजा सुनाई, बल्कि 5 हजार रूपये के अर्थदंड से भी दण्डित किया है। यह घटना शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक विगत 28 अगस्त 2021 को हाईवा (क्रमांक-एमपी 07 एचबी 5206) का चालक सुखदेव सिंह चंद्रपुर से अपना वाहन लेक्ट डीबी पावर प्लांट जा रहा था।

 

रात लगभग साढ़े 10 बजे वह रायगढ़-सारंगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पटेलपाली में रोड किनारे अपनी गाड़ी रोकते हुए केबिन में था, तभी जूटमिल चौकी अंतर्गत कोड़ातराई के खड़िया मोहल्लेे में रहने वाला चाणक्य उर्फ दिलीप शर्मा पिता स्व. विरेन्द्र (27 वर्ष) वहां जा धमका और हाईवा के केबिन में चढ़ते हुए चालक को चाकू दिखाकर धमकाने लगा। चाणक्य ने सुखदेव को कहा कि वह जिधर कहे, हाईवा को उधर चलाते हुए ले जाना वरना अच्छा नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें Raigarh News: दीपावली, छठ, गुरू पर्व एवं नया वर्ष/क्रिसमस के अवसर पर पटाखें फोडऩे की अवधि 2 घंटे निर्धारित.

 

Raigarh News ऐसे में सुखदेव कुछ दूर तक हाईवा चलाते हुए आगे बढ़ा तो चाणक्य खुद गाड़ी चलाऊंगा कहते हुए दबंगई दिखाने लगा। इस बीच केबिन में चाणक्य और सुखदेव के मध्य उठापटक भी हुई। हिंसक झड़प में चाणक्य ने चाकू से हमला कर दिया तो हथेली के अंगूठे में चोट लगते ही सुखदेव को अपनी जान बचाने की खातिर गाड़ी से कूदना पड़ गया। नतीजतन, चाणक्य फिर हाईवा को लूटकर निकल गया। जख्मी सुखदेव सिंह ने देर रात मामले की रिपोर्ट जूटमिल चौकी दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 394 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर उसे लुटे गए हाईवा सहित अपने हत्थे चढ़ाते हुए न्यायालय में पेश किया।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज