Ram Setu VS Thank God दिवाली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु ने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि इसी दिन रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म थैंक गॉड ने लगभग 8 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया है। दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें, तो अक्षय की फिल्म ने बाजी मार ली है।
अक्षय को इस फिल्म से काफी सारी उम्मीदें हैं, क्योंकि पिछले दो साल से थिएटर में रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह ही गिरी हैं। हालांकि, इस मामले में अजय देवगन का रिकॉर्ड भी बेहतर नहीं है, क्योंकि उनकी भी इस साल रिलीज फिल्में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
अक्षय की हाल ही में रिलीज फिल्मों से रामसेतु का फर्स्ट डे कलेक्शन बेहतर
रामसेतु ने पहले दिन 15 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले, अक्षय की पिछले दो साल में रिलीज हुई सभी फिल्मों की बात करें तो सिर्फ सूर्यवंशी का ही फर्स्ट डे कलेक्शन रामसेतु से बेहतर है। सूर्यवंशी ने पहले दिन करीब 26.29 करोड़ की कमाई की थी। हाइएस्ट फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो ब्रह्मास्त्र के बाद इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में रामसेतु ने दूसरा पायदान हासिल कर लिया है।
अजय देवगन की रनवे 34 ने पहले दिन सिर्फ तीन करोड़ रुपए कमाए थे
Ram Setu VS Thank Godअजय की इस साल रनवे 34 और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। रनवे 34 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ तीन करोड़ का बिजनेस किया था। गंगूबाई काठियावाड़ी में अजय देवगन बतौर सर्पोटिंग एक्टर के रोल में नजर आए थे। हालांकि, गंगूबाई ने पहले ही दिन 10.5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।