Raigarh News: सब्जी विक्रेता से लूटपाट, अज्ञात आरोपियों की तलाश में कोतवाली पुलिस…

Raigarh News ग्राम लाखा में रहने वाला गंभीर सिंह (44 साल) आज थाना सिटी कोतवाली में उर्दना उदय तिराहा के पास दो अज्ञात युवकों द्वारा मोबाइल और बाइक लूट लिये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीडित बताया कि सब्जी बेचने का काम करता है, आज सुबह करीब 05:00 बजे अपने मोटर सायकल होडा साइन क्रमांक CG13 AM 1423 से सब्जी लेने पटेलपाली मंडी जा रहा था कि उर्दना उदय तिराहा के पास दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के सामने आकर गाड़ी हमारे ऊपर चढा दोगे कहकर गाड़ी का चाबी निकाल लिये और डरा धमकाकर जेब में रखे रियलमी मोबाईल और 800/ रूपये निकाल लिये और धारदार हथियार से मारे जिसे हाथ से बचाव किया और चिल्लाया, तब दोनों बाइक भी लेकर बड़े रामपुर की ओर भाग गये , रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों पर धारा 394, 34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । कोतवाली पुलिस संदिग्धों को धरपकड़ कर पूछताछ किया जा रहा है ।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज