Raigarh News: सामाजिक बुराई के खिलाफ भाजपा ने जनसामान्य से किया एक-जुटता का आव्हान

Raigarh News सट्टा खाईवाली के आक्टोपसी पंजे में फंसकर शहर के तकरीबन आधा दर्जन युवा असमय काल के गाल समा गए । ताज़ा उदाहरण स्थानीय माल-धक्का रोड निवासी मयंक मित्तल उर्फ मिट्ठू का है जिसने बीते दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सट्टा लेन-देन के झमेले में फंसकर मयंक को खुदकुशी करनी पड़ी । जुआ सट्टा मामले में शहर की अराजक स्थिति और पुलिस की अकर्मण्यता को लेकर लोगों के मन मे इस कदर क्षोभ था कि मयंक की अंतिम यात्रा में वो तख्तियां लेकर चल रहे थे जिसमें सट्टा के आक्टोपसी पंजे से शहर को मुक्त किये जाने की मार्मिक गुहार लिखी हुई थी ।

 

शहर में ‘सट्टा प्रकोप’ को लेकर पुलिस प्रशासन को कड़ी चेतावनी

जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस के कार्यप्रणाली की तीखी आलोचना करते हुए बेलगाम हो चुके कुख्यात सटोरियों पर प्रभावी नियंत्रण पाने की पुरजोर मांग जिला एवं पुलिस प्रशासन से की है । जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि ये कैसी विडंबना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से सर्वसम्बंधितों के घर दीवाली के मिष्ठान्न कुख्यात और नामजद सटोरिये पहुंचा रहे हैं और पुलिसिया कार्यप्रणाली से हतबुद्धित नागरिक उनकी सेवा स्वीकारने पर मजबूर हो रहा है ।

 

श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि सहज उपलब्ध हो रही शराब जैसी नशे की लत व सट्टा जैसी बुराइयों ने अंचल की तरुणाई को ना केवल नैतिक पतन की गर्त में धकेल दिया है बल्कि उन्हें अकाल मृत्यु का शिकार होने के लिए भी विवश कर रहा है । बीते एक-दो वर्षों में आधा दर्जन से अधिक युवाओं की सट्टे के चलते हुई खुदकुशी के हवाला देते हुए श्री अग्रवाल ने सवाल उठाया है कि पुलिस आखिर कर क्या रही है ? रसूखदार हो चुके पुराने बदनाम सटोरियों का पुलिस के साथ गलबहियां होने का आरोप लगाते हुए जिला भाजपाध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि बस ! अब बहुत हो चुका , हम शहर में ऐसी अराजक स्थिति को अब स्वीकार नहीं कर सकते । उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा कि पुलिस या तो मौत का सौदागर बन बैठे इन सटोरियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई हेतु प्रभावशाली अभियान छेड़े या फिर शासन व प्रशासन एक बड़े जनांदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे ।

 

यह भी पढ़ें। घातक हुआ Omicron, दोनों टीके लगवाने के बाद भी दिखे रहे ये लक्षण

 

Raigarh News उमेश अग्रवाल ने आम- जनता से आव्हान करते हुए कहा है कि आइए! सब मिलकर इस सामाजिक बुराई के निर्मूलन की खातिर एक-जुटता का प्रदर्शन करें । इस मुद्दे पर भाजपा सदैव जनता के साथ थी , है और रहेगी ।

Scroll to Top