बड़ा हादसा; जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन में 4 लोगों की मौत, 6 घायल

Jammu News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक मेगा पावर प्रोजेक्ट साइट पर बैक टू बैक भूस्खलन में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के बाद एक पुलिसकर्मी सहित चार लोगों के मारे जाने की आशंका है. जबकि रेस्क्यू करके 6 घायलों को बचा लिया गया है.

रैटल जलविद्युत परियोजना प्रोजेक्ट साइट पर हुआ हादसा

ये भूस्खलन किश्तवाड़ में निर्माणाधीन रैटल जलविद्युत परियोजना प्रोजेक्ट साइट पर हुआ. अधिकारियों ने बताया, ‘जब इलाके में भूस्खलन हुआ तो उसके चालक और मजदूरों के साथ एक जेसीबी मशीन मलबे में दब गई. बचाव अभियान के दौरान एक और भूस्खलन हुआ, जिसमें कुछ और लोग फंस गए. एक पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित कुछ घायलों को हालत में बचाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है जबकि तीन से चार लोग अभी भी फंसे हुए हैं और उनके मारे जाने की आशंका है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है और फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं.

 

यह भी पढ़ें Today Horoscope: इन राशि के लोग आज रहें सतर्क, पढ़ें अपना राशिफल

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख

Jammu News इस बीच उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. सेना, एसडीआरएफ और पुलिस बचाव अभियान चला रही है। जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.’

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज