T20 WC 2022 : बांग्लादेश से है टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब है मैच

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया (Team India) अब तक तीन मैच खेल चुकी है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को जीत हासिल हुई, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. फिलहाल, टीम इंडिया ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है लेकिन उसे सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. टीम इंडिया के ये मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से है.

टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. यह मैच 2 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. एडिलेट ओवल में खेले जाने वाले यह मैच भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल दावेदारी भी मजबूत होगी.

अब तक कैसा रहा है बांग्लादेश का सफर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश को अपने तीन में से दो मैचों में जीत मिली है. हालांकि यह दोनों जीत छोटी टीमों के खिलाफ रही है. बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को करीबी मुकाबलों में हराकर जीत दर्ज की है. इसके अलावा उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 104 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया का पलड़ा भारी
इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है. दरअसल बांग्ला टीम ने इस साल इक्का-दुक्का टी20 मुकाबले जीते हैं, इसके उलट भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को टी20 सीरीज में पटखनी दी है. भारत ने इस साल श्रीलंका और विंडीज को भी टी20 सीरीज हराई है. टीम इंडिया अच्छी लय में भी नजर आ रही है. उधर बांग्लादेश की टीम अपनी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी के मोर्चे पर भी संघर्ष करती नजर आई है.

कहां देखें लाइव मैच?
IND vs BAN भारत-बांग्लादेश का यह अहम मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है

 

खबर और भी हैं…

 

 

Scroll to Top