IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को टी20 विश्व कप मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम एडिलेड ओवल मैदान पर टकराएंगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा। भारत और बांग्लादेश सुपर-12 राउंड में अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। भारत ने पिछले तीन मैचों में से दो जीते और एक गंवाया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश ने भी दो मैच जीते और एक में हार झेली है। शाबिक अल हसन के नेतृत्व वाली टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के दरम्यान आखिरी भिड़ंत 2016 में हुई थी।
भारत कर सकता है ये फेरबदल
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले दीपक हुड्डा की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है, जो गेंद और बल्ले से टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कमर में जकड़न के कारण बांग्लादेश के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। हालांकि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि कार्तिक पर फैसला मुकाबले से पहले किया जाएगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा/अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।
IND vs BAN बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल शंटो, सौम्य सरकार, लिटन दास, यासिर अली, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, मोसादिक हुसैन, हसन महमूद।
खबर और भी हैं…