जिम्बाब्वे से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

IND vs ZIM  टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया (Team India) अपने चार मैच खेल चुकी है. इनमें टीम इंडिया को तीन में जीत और एक में हार मिली है. अब टीम इंडिया इस राउंड का अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप-2 में अब तक जो समीकरण बन रहे हैं, उस हिसाब से टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगी. हालांकि मैच के बेनतीजा रहने पर भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल टिकट मिल जाएगी लेकिन अगर यहां उलटफेर हो जाता है और अन्य मैचों के समीकरण भारत के खिलाफ जाते हैं तो परेशानी खड़ी हो सकती है.

कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6 नवंबर (रविवार) को दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉट स्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
दोनों टीमों के बीच अब तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया ने 5 जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे के हिस्से 2 जीत आई है.

 

यह भी पढ़ें तुलसी विवाह के बाद ये काम करने से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी…

IND vs ZIM टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कैसा रहा है जिम्बाब्वे का सफर?
जिम्बाब्वे ने सुपर-12 राउंड में अपने चार मुकाबलों में एकमात्र जीत पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की है. जिम्बाब्वे ने यह मैच आखिरी गेंद पर एक रन से जीता था. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसका मुकाबला बेनतीजा रहा था. बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी है.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज