पाखी को मिलेगा धोखा, अनुज-अनुपमा का रिश्ता लेगा नया मोड़

Anupamaa Spoiler Alert Update: अनुपमा सीरियल का लेटेस्ट ट्रैक कई सारे कहानी में मोड़ लेकर आने वाला है. पाखी ने एक तरफ परिवार में किसी भी ना सुनते हुए भागकर अधिक से शादी कर ली है. वहीं दूसरी तरफ वनराज ने उसे घर से उठाकर बाहर फेंक दिया है. शाह हाउस से निकाले जाने के बाद पाखी अनुज और अनुपमा के घर पर पहुंच गई है. पाखी इतना कुछ हो जाने के बाद भी अपने ही सपनों की दुनिया में खोई नजर आती है.

पाखी की जिंदगी में अधिक लाएगा तूफान

 

पाखी के भागकर शादी करने और शाह हाउस से निकाले जाने के बाद से अनुपमा टूट गई है. वह एक अंधेरे कमरे में फूट-फूटकर रोती है. तभी अनुज आकर उसे संभालता है, अनुपमा कहती है कि उसे बहुत डर लग रहा है. वहीं दूसरी तरफ बरखा जो कि अधिक की बहन है और उसकी गार्डियन भी, वह अपने भाई के बारे में पति अंकुश से कहती है कि अधिक हमेशा से लड़कियों का इस्तेमाल करने वालों में से रहा है. पाखी के साथ भी वह यही करेगा. यह हनीमून पीरियड जबतक चल रहा है, तब तक ही दोनों एक-साथ नजर आने वाले हैं. उसके बाद देखना क्या होगा.

 

यह भी पढ़ें पेट्रोल-डीजल पर नहीं म‍िली राहत; जान‍िए आज का लेटेस्‍ट रेट

Anupamaa Spoiler Alert Update अंकुश इसपर सवाल करता हुआ कहता है कि तुम अपने भाई को लेकर ऐसा कैसे कह सकती हो, कहीं ये तुम्हारे ही प्लान का हिस्सा तो नहीं है. बरखा उसे कहती है, वह कभी भी नहीं चाहती थी कि अनुपमा की बेटी की शादी असल में अधिक से हो, वह बस ऐसा दिखावा करके ही अनुपमा को कंट्रोल करना चाहते थे लेकिन फिर यह अधिक को प्यार वाला भूत सवार हो गया. ऐसे में अब पाखी और अधिक के रिश्ते को क्या मोड़ मेकर्स देने के लिए तैयार बैठे हैं इसके लिए थोड़ा अभी इंतजार करना पड़ेगा.

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज