Google Trend: पोर्न स्टार मार्टिनी Google पर सबसे ज्यादा सर्च, जानें वजह?

Most Searchable on Google: गूगल (Google) आज किसी भी चीज को सर्च करने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. यह आमतौर पर आपके हर सवालों का सही जवाब देता है. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा सर्च की जाती हैं. इसे देखते हुए गूगल भी हर साल अंत में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली चीजों की लिस्ट रिलीज करता है. ऐसी ही एक लिस्ट दिसंबर 2021 में आई थी. इसके मुताबिक गूगल पर जिस एक चीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, उसमें पोर्न स्टार मार्टिनी (Porn Star Martini) भी शामिल है.

कौन है पोर्न स्टार मार्टिनी?

नाम सुनकर आपके दिमाग में घूम रहा होगा कि मार्टिनी कोई पोर्न स्टार है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल मार्टिनी एक पेय पदार्थ है और इसकी रेसिपी को कोरोना लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया के लोगों ने जमकर सर्च किया. क्योंकि उस वक्त लोग घरों में कैद थे और खाने-पीने में एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. उनके लिए यह यूनिक आइटम सर्च का विषय था. हर कोई इसे आजमाना चाहता था, इसलिए इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया. पोर्न स्टार मार्टिनी एक क्लासिक फ्रूट कॉकटेल है, लेकिन यह नाम की वजह से ज्यादा पॉपुलर है. 2021 में पोर्न स्टार मार्टिनी गूगल पर सर्च की जाने वाली रेसिपी के मामले में 6वें नंबर पर थी.

इन्हें भी खूब किया सर्च

Most Searchable on Google वर्ष 2021 में मशरूम को भी लोगों ने गूगल पर काफी तलाशा. यह नंबर 1 फूड सर्च आइटम था. इसके अलावा मोदक की रेसिपी को भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद मीठी मटर मलाई, चिकन सूप रेसिपी और पालक का भी नंबर था.

 

खबर और भी हैं….

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज