छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को झटका, 39 ट्रेनें 5 से 17 नवंबर तक रहेंगी कैंसिल

CG News छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए फिर से नई मुसीबत शुरू होने वाली है। त्यौहारी सीजन खत्म होते ही रेलवे ने एक साथ 5 से 17 नवंबर तक 39 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। एक दिन पहले ही रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) की बैठक हुई थी, जिसमें रेल यात्रियों की समस्याओं और सुविधाओं पर चर्चा की गई थी। लेकिन, दूसरे ही दिन विकास कार्यों की आड़ में हावड़ा-मुंबई रुट की 15 और कटनी-भोपाल रुट की 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

एक बार फिर रेल यात्रियों की दिक्कतें बढ़ने वाली है। रेलवे ने SECR की 39 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। बताया गया है कि डबलिंग वर्क के कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में मालखेड़ी–गुना और मालखेड़ी-महादेवखेड़ी जंक्शन सेक्शन में दोहरीकारण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही SECR के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में सालवा रेलवे स्टेशन को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सहित अन्य काम होगा। लिहाजा, रेलवे ने दोनों ही रूट की गाड़ियों को कैंसिल करने का फैसला लिया है।

Also Read ग‍िरावट के बाद सोने-चांदी में जबरदस्‍त तेजी, जानिए लेटेस्ट प्राइस

 

CG News रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 01. दिनांक 07 एवं 09 नवम्बर, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 02. दिनांक 06 एवं 08 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 03. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 04. दिनांक 08 एवं 09 नवम्बर, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 5 एवं 7 नवंबर को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 6 एवं 8 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 7 से 9 नवंबर को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 से 9 नवंबर को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 7 से 9 नवंबर को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
  • 7 से 9 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।
  • 6 से 9 नवंबर को रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 7 से 10 नवंबर को इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 7 से 9 नवंबर को तिरोडी से छूटने वाली 08282 तिरोडी-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 7 से 9 नवंबर को तिरोडी से छूटने वाली 08281इतवारी-तिरोडी पैसेंजर रद्द रहेगी
  • 7 एवं 9 नवंबर को बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी
  • 9 से 17 नवंबर बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 से 19 नवंबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 11 एवं 15 नवंबर तक दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 एवं 16 नवंबर तक निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उदमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को उदमपुर से चलने वाली 20848 उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को अंबिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 नवंबर दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज