Raigarh News: चोरी की ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, खरसिया पुलिस की कार्यवाही

Raigarh News । आज दिनांक 09.11.2022 के सुबह मुखबिर सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं हमराह स्टाफ द्वारा नया चोढ़ा चौक में नाकेबंदी कर एक व्यक्ति को सोनालिका ट्रैक्टर नीले रंग का क्रमांक सीजी 12 एफ 2018 मय ट्राली के साथ पकड़ा गया है ।

*ट्रैक्टर चोरी कर लाते नया चोढा चौक पर नाकेबंदी कर पकड़ी #खरसिया पुलिस*……

 

Also Read Raigarh News : युवती को अश्लील मैसेज, विडियो भेजने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस महासमुंद के खल्लारी से की गिरफ्तार

 

Raigarh News  थाना प्रभारी खरसिया को सुबह भोर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सक्ती क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरी कर रायगढ़ की तरफ ले जा रहे हैं, सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ नाकेबंदी कर सुबह करीब 6:00 नया चोढ़ा चौक पर ट्रैक्टर चालक को पकड़े जो अपना नाम *अजय डनसेना उर्फ पांडे पिता स्वर्गीय बाबूलाल डनसेना उम्र 25 साल निवासी देहजरी थाना खरसिया जिला रायगढ़* का बताया और ट्रैक्टर को उसके साथी सुशांत पटैल उर्फ छगन पिता भूषण पटैल निवासी देहजरी के साथ चोरी लाया बताया और उसके साथी सुशांत पटैल को चौंक से कुछ दूर पहले ट्रैक्टर से उतर कर भाग जाना बताया । आरोपी अजय डनसेना से विधिवत ट्रैक्टर की जब्ती कर दोनों आरोपियों पर थाना खरसिया में इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत कार्यवाही किया गया है, फरार आरोपी सुशांत पटैल उर्फ छगन पटैल की खरसिया पुलिस सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है । गिरफ्तार अजय डनसेना को JMFC खरसिया के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया एसआई नंदकिशोर गौतम के साथ सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी राठौर आरक्षक विशोप सिंह, भगवती प्रसाद लक्ष्मी शामिल थे ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज