गिरावट के बाद आज सोने की किमितो मैं तेजी, जानिए आजका लेटेस्ट रेट…

Gold-Silver Price Today: प‍िछले द‍िनों सोने के र‍िकॉर्ड स्‍तर तक ग‍िरने के बाद अब इसमें तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. शाद‍ियों के मौसम के दौरान सोने और चांदी के रेट में उठा-पटक जारी है. प‍िछले द‍िनों धनतेरस के मौके पर सोने की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री हुई थी. उस समय ही गोल्‍ड के रेट और ऊपर जाने की उम्‍मीद जताई गई थी. गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने-चांदी की कीमत में म‍िला-जुला रुख द‍िखाई द‍िया.

र‍िकॉर्ड रेट की तरफ बढ़ रहा सोना
एमसीएक्‍स और सर्राफा बाजार दोनों में ही गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी देखी गई और चांदी में ग‍िरावट रही. सोने की कीमत में धीरे-धीरे आ रही तेजी से यह र‍िकॉर्ड रेट की तरफ बढ़ रहा है. गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दोपहर करीब 12 बजे सोना 119 रुपये की तेजी के साथ 51625 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया. करीब इसी समय चांदी 78 रुपये टूटकर 61607 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग्राम के स्‍तर पर देखी गई.

दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी
इससे पहले सेशन में एमसीएक्‍स (MCX) पर सोना 51506 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 61561 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर बंद हुई थी. प‍िछले द‍िनों सोने की कीमत र‍िकॉर्ड लेवल तक ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गई थीं. लेक‍िन अब उसके बाद से दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी देखी जा रही है.

 

Also Read Toyota ने लॉन्च की अपनी पहली CNG कार…

चांदी में ग‍िरावट
Gold-Silver Price Today सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 105 रुपये के उछाल के साथ 51619 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी ग‍िरकर 61248 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 51412 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 47283 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38714 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Scroll to Top