Gujarat Election के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट….

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 6 और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने धोराजी से महेंद्रभाई पाडलिया, खंभालिया से मूलुभाई बेरा, कुतियाना से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा से हितेश देवजी वसावा और चौर्यासी से संदीप देसाई को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. इन 6 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 1 दिसंबर को मतदान होना है.

 

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/XkKg17FN15

 

— BJP (@BJP4India) November 12, 2022

 

बीजेपी के 166 उम्मीदवारों के नामों का हुआ ऐलान

 

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 10 नवंबर को अपने 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट आने के बाद बीजेपी अब तक अपने 166 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में पहले चरण के चुनाव वाले 83 सीटों पर और दूसरे चरण के तहत चुनाव वाले 77 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.

 

Also Read बढ़ती महंगाई के बीच इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर….

 

गुजरात में दो चरणों में होगा मतदान

 

Gujarat Election 2022जान लें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है. राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. गुजरात में पहले चरण के चुनाव वाले 89 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. वोटों की काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी.

Scroll to Top