Raigarh News: लैलूंगा मैं युवक की गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Raigarh News रायगढ़। खेत में खड़ी बाईक के पास घरजमाई युवक की लाश मिलने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि हाथ-मुक्के जैसे ठोस वस्तु से मारपीट के बाद रस्सी या गमछे से गला घोंटते हुए घरजमाई की जघन्य हत्या हुई है। वहीं, पुलिस अब उस शख्स को ढूंढ रही है जो मृतक के साथ मेला देखने गया था, मगर वारदात के बाद से फरार है। ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

Raigarh News सूत्रों के अनुसार ग्राम आमपाली के अपने ससुराल में घरजमाई बनकर रहने वाले फकीर राठिया पिता चतुर सिंह ( 25 वर्ष ) की राजपुर के कोड़ासिया मार्ग में अमराई के पास खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में जख्मी लाश बरामदगी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। खेत में स्टैंड लगी मोटरसाइकल से तकरीबन 15 कदम दूर मिली लाश की डॉक्टर्स ने अस्पताल में पोस्टमार्टम किया तो कि प्रकरण कत्ल का निकला। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने स्पष्ट किया है कि अज्ञात कातिल ने फकीर की पहले हाथ-मुक्के से पिटाई की, फिर गमछे अथवा रस्सी से गर्दन घोंटकर उसे मौत के घाट उतार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंधेकत्ल का खुलासा होते ही थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम ने नए सिरे से छानबीन की तो पता चला कि मूलतः धरमजयगढ़ के रैरुमा चौकी का ग्राम सुभकोना निवासी फकीर राठिया गहनाझरिया गया और फकीर की अपने जीजा से उसकी मोटरसायकल मांगकर मेला देखने के लिए पहाड़ लुड़ेग जाने निकला था। फकीर के साथ एक अन्य शख्स भी मेले का लुत्फ उठाने गया था। इसके बाद राजपुर में में गर्दन और कनपटी में चोटिल लाश बरामद हुई, पर उसके साथ मेला देखने जाने वाला शख्स गायब मिला। यही नहीं, फकीर के शव के पास मोबाइल फोन नहीं मिलने पर पहले पहल पुलिस को लगा कि वे उसका लोकेशन ट्रेस कर हत्यारे तक पहुंच जाएंगे, मगर राठिया परिवार ने बताया कि फकीर मोबाइल फोन वगैरह नहीं रखता था। ऐसे में वर्दीधारी अब अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए हत्प्राण के साथ मेला जाने के बाद से भूमिगत हुए साथी को धरदबोचने के लिए उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है, ताकि वारदात का सच सामने आ सके।दीपक खेत में युवक की लाश मिलने की घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हत्या हुई है। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण क्लू भी मिले हैं, इसलिए जांच पड़ताल जारी है। कातिल जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज