Raigarh News शहीद विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी व बच्चे का जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा उनके पुण्यतिथि पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल शामिल हुए l शहीद विप्लव की स्मृति में खेल मैदान परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया l ओपी चौधरी ने कहा राष्ट्र का ऋण चुकाने वाले शहीद विप्लव उनकी पत्नी व बच्चे का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा l पिता श्रद्धेय सुभाष त्रिपाठी पूजनीय माता आशा त्रिपाठी को नमन करते हुए कहा ऐसे सपूत को जन्म देने वाले माता पिता वंदनीय है l ऐसे माटी पुत्र को जन्म देने वाले माता पिता धन्य है l सेवा का यह संस्कार शहीद विप्लव को अपने परिवार से विरासत में मिला l विप्लव का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भी शहीद परिवार के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा सुभाष भैया व आशा भाभी का जीवन प्रेरणा दाई है l रायगढ़ वासी आपके सदैव आभारी रहेंगे l रायगढ़ के माटीपुत्र शाहिद विप्लव त्रिपाठी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम ठेंगापाली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के दौरान शहीद परिवार के योगदान का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई l इस दौरान शाहिद विप्लव के पिता श्रद्धेय सुभाष त्रिपाठी जी , पूजनीय माता आशा त्रिपाठी जी से सौजन्य चर्चा भी हुई l शाहिद विप्लव त्रिपाठी के नाम पर शहीद जवान के माता और पिता के द्वारा ग्राउंड में 2 लाख रुपए की लागत से स्टेज बनाये जाने की घोषणा की l वही NTPC के द्वारा ग्राउंड में 6 लाख 99 हजार रुपए को लागत से विकास कार्य किये जाने की घोषणा की गई l इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन शाहिद के पिता सुभाष त्रिपाठी , माता आशा त्रिपाठी के कर कमलों से किया गया l इस दौरान गुरूपाल भल्ला , बब्बल पांडेय , रत्थु गुप्ता सहित भाजपा केएस पदाधिकारी मौजूद रहे l
Also Read Raigarh News: शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार..