छत्‍तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड…..

CG News छत्‍तीसगढ़ में आ रही उत्तर से शुष्क व ठंडी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी। अंबिकापुर, पेंड्रा रोड सहित कुछ क्षेत्रों में इन दिनों शीतलहर के हालात बनते जा रहे है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है। इसके साथ ही पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। नवंबर अभी आधा ही बीता है और कुछ क्षेत्रों में शीतलहर के हालात होते जा रहे है। सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से मौसम में ठंडकता बनी रही।

ठंड बढ़ने के कारण घरों के गर्म कपड़े बाहर निकलने लगे है। साथ ही एसी-कूलर भी बंद होने लगे है। ग्रामीण क्षेत्रों व आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहर के अंदर भी अब ठंड का प्रभाव दिखने लगा है। विशेषकर रात के समय ठंड और बढ़ गई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के प्रभाव से अब मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान मेंगिरावट का सिलसिला बना रहेगा

ऐसा रहा तापमान

रायपुर 30.3 15.5
बिलासपुर 29.4 13.0
जगदलपुर 29.4 13.6
अंबिकापुर 24.6 10.6
पेंड्रा रोड 28.1 10.6

 

Also Read ट्विटर-फेसबुक के बाद Amazon में सबसे बड़ी छंटनी….

ऊलन बाजार में भी बढ़ने लगी भीड़
CG News ठंड के बढ़ते ही अब ऊलन बाजार में भी भीड़ लगनी शुरू हो गई है। ऊलन बाजार में गर्म कपड़ों में 20 प्रतिशत छूट दिया जा रहा है,इसके साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों पर आफर है। इसे उपभोक्ताओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज