Urfi Javed Latest Look: उर्फी जावेद, जिन्हें अपने काम के साथ-साथ अपने बोल्ड ड्रेसेज और अतरंगी फैशन सेंस के लिए पहचाना जाता है, हाल ही में बेहद बोल्ड अंदाज में स्पॉट हुईं. उर्फी ने इस लुक को इंस्टाग्राम पर तो पोस्ट नहीं किया है लेकिन पैपराजी की नजरों से वो बच नहीं सकी हैं. बता दें कि उर्फी को हाल ही में एक बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज में देखा गया लेकिन बोल्डनेस शायद इस बार खुद पर भी भारी पड़ गई. उर्फी शायद अपने ही लुक से शर्मा गई हैं क्योंकि उन्हें सिर झुकाकर, बदन ढकते हुए स्पॉट किया गया है. आप भी उर्फी के नए लुक पर नजर डालिए..
Urfi Javed ने पहनी ऐसी ड्रेस की खुद को आ गई शर्म!
उर्फी जावेद को हाल ही में, एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया. उर्फी ने लाइलैक रंग की एक ड्रेस पहनी हुई थी जो काफी ज्यादा बोल्ड है. इस ड्रेस में एक अजीबोगरीब जगह पर बड़ा सा छेद है और यह टाइट भी काफी है. उर्फी के आगे पीछे भी कई लोग हैं और इस फोटो को ETimes ने एक्स्क्लूसिवली लिया है.
कोट ओढ़कर, सिर झुकाकर ऐसे हुईं स्पॉट
अगर आप सोच रहे हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं कि उर्फी को अपनी ही ड्रेस और स्टाइल से शर्म आ गई है तो आइए जानिए. दरअसल, उर्फी को जिस तरह स्पॉट किया गया है, वो अपने शरीर को एक बड़ी डेनिम जैकिट से कवर कर रही हैं और हाथ और उन्होंने अपना सिर भी झुका रखा है. उर्फी के हाथ में कॉफी का एक मग भी है.
Also Read Raigarh News: रायगढ़ की कोतवाली पुलिस को ऑनलाइन ठगी मामले में मिली बड़ी सफलता…
Urfi Javed Latest Look सोशल मीडिया की बात करें तो उर्फी का आखिरी पोस्ट कोई न्यूड य बोल्ड लुक नहीं बल्कि एक बेहद खूबसूरत लुक है जिसमें उन्हें देखकर फैन्स को अनारकली की याद आ गई है.