Raigarh News: दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया पेश, आरोपी गया जेल…

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर #खरसिया पुलिस दुष्कर्म व यौन शोषण के फरार आरोपी को झारखंड से हिरासत में लेकर खरसिया लाया गया जिसे कल मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, न्यायालय द्वारा पुलिस के न्यायिक रिमांड को स्वीकार किया गया । आरोपी को न्यायालय आदेश पर जिला जेल रायगढ़ दाखिल किया गया है ।

● *मंगेतर के साथ प्राईवेट विडियो काल को वायरल कर झारखंड में जा छिपा था आरोपी*…..

● *झारखंड से हिरासत में लेकर आयी #खरसिया पुलिस की टीम*…..

 

जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को थाना खरसिया में स्थानीय युवती अपने परिजनों के साथ थाना आकर लिखित आवेदन देकर जिला कोरबा के सूरज सिदार पर उसके साथ किये गये निजी विडियो कॉल को व्हाट्सग्रुप में वायरल कर उसकी छवि खराब किये जाने पर कार्यवाही को लेकर आवेदन दिया गया । आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध *धारा 509 (ख) आईपीसी* का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

 

Also Read IND vs NZ: पांड्या की कप्तानी में Playing 11 में होंगे ये चौंकाने वाले बदलाव..

 

 Raigarh News    पीड़ित युवती का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पृथक से बयान लेने पर युवती बताई कि एक पारिवारिक कार्यक्रम में सूरज सिदार मुलाकात हुई थी । दोनो आपस में अपना-अपना मोबाईल नंबर एक दूसरे से शेयर किये थे और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गया । दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे, सूरज रीति रिवाज के साथ परिवारवालों की सहमति से शादी करूंगा बोला । तब उसके साथ मोबाइल पर चैटिंग, विडियो काल कर बातचीत करने लगी । उसी दौरान दोनों के बीच कई बार प्राईवेट विडियो काल भी हुआ था, जिसे सूरज रिकार्ड कर रख लिया । दिनांक 12/10/2022 को जब मोबाइल बिजी आया तो सूरज गुस्सा हो गया और कॉल कर गाली गलौच किया जिसे युवती आज के बाद कॉल नहीं करना बोली तो सूरज बताया कि दोनों के विडियो कल को रिकार्ड कर लिया था, जिसे कभी वायरल कर देगा । उसके बाद सूरज कई वाट्सअप ग्रुप में विडियो वायरल कर दिया । युवती अपने बयान में सूरज सिदार शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाना बताई जिस पर प्रकरण में *धारा 376 आईपीसी जोड़ा गया* । युवती द्वारा अपराध दर्ज कराये जाने की जानकारी पर सूरज अपने गांव से फरार हो गया था । थाना प्रभारी खरसिया आरोपी के परिजनों और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर जानकारी ली जा रही थी तथा आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस में रखा गया था । आरोपी के झारखंड में छिपे रहने की जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सहायक उप निरीक्षक हेमंत कश्यप, आरक्षक प्रदीप तिवारी झारखंड जाकर आरोपी को हिरासत में लेकर खरसिया लाया गया । आरोपी सूरज सिदार को कल न्यायालय रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज