Vijay Deverakonda साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा अपने सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने लोगों के बीच एक ऐसा उदाहरण पेश किया है, जिससे कई युवाओं को इंस्पिरेशन मिलेगी। दरअसल कुछ समय पहले एक विजय हॉस्पिटल के एक इवेंट में पहुंचे थे। जहां एक्टर ने खुलासा किया वो आगे चलकर अपने बॉडी ऑर्गन्स डोनेट करेंगे। इवेंट के दौरान विजय ने कहा कि ऑर्गन्स को इस तरह वेस्ट करने का कोई भी फायदा नहीं है। इसलिए वो कोशिश करेंगे कि उनके जाने के बाद ये बॉडी ऑर्गन्स किसी दूसरे के काम आ सकें। सोशल मीडिया पर विजय का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। फैंस उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं।
अंगदान करना चाहते हैं विजय देवरकोंडा
बता दें कि हाल ही में विजय पेस हॉस्पिटल के इवेंट में पहुंचे थे। जहां विजय ने ऑर्गन डोनेशन के लिए युवाओं को मोटिवेट करते हुए कहा- ‘डॉक्टर ने मुझे बताया है कि ऑर्गन डोनर्स की वजह से ही सर्जरी मुमकिन हो पाती है। मैं भी उन लोगों में से एक हूं, जो अपने ऑर्गन्स डोनेट करना चाहता है। इसलिए मैं खुद को हमेशा हेल्दी और फिट रखना चाहता हूं, ताकि मेरे ऑर्गन्स किसी के काम आ सकें। ये एक अच्छा काम है, मैं चाहता हूं कि लोग ऑर्गन डोनेट करें।’
ऑर्गन डोनेशन के लिए करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

आगे एक्टर ने कहा- ‘मुझे लगता है कि मैं अपने सारे अंग दान कर दूंगा। मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि अगर मेरे जाने के बाद मेरे ऑर्गन दूसरों के काम आ सकें। मैं और मेरी मां अपने ऑर्गन डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ये बहुत खूबसूरत चीज है कि आप वजह से किसी और को जिंदगी मिलती है। मैं अपने सभी अंग दान करने के बारे में सोचता हूं।’
Also Read 13वीं किस्त से पहले किसानों की हुई मौज, खाते में आएंगे 2000 रुपये….
फैंस ने की विजय के इस फैसले की तारीफ
Vijay Deverakonda सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस विजय की खूब तारीफ कर रहे हैं। विजय देवरकोंडा का दिल बहुत बड़ा है। अंग दान करना कोई छोटी बात नहीं है भाई।’ वीडियो पर यूजर्स ने इस तरह के कई कमेंट्स किए हैं।