India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को वे ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन?
ये हो सकते हैं ओपनर्स
न्यूजीलैंड सीरीज से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) दोनों को ही आराम दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. ये दोनों ही खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले भी ईशान किशन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई है.
नंबर तीन पर उतरेगा ये खिलाड़ी
पिछले एक दशक में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर विराट कोहली सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में वह नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. अय्यर के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें.
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. ऐसे में उन्हें नंबर चार पर उतरने का मौका मिल सकता है. वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी जा सकती है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. आईपीएल 2022 के बाद उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में धमाकेदार वापसी की है.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में वह बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए बेताब होंगे. उनका साथ देने के लिए टीम में हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका मिल सकता है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है.
दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
India vs New Zealand 2nd T20 हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.