Maruti Suzuki की दो सबसे सस्ती CNG कार, जानिए किसे खरीदने में फायदा….

Maruti Suzuki Alto K10 vs Alto 800मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी ऑल्टो K10 को सीएनजी अवतार में पेश किया है. इसकी कीमत 5.95 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी पहले से ही अपनी ऑल्टो 800 को भी सीएनजी अवतार में बेचती आ रही थी. इस तरह, मारुति अल्टो K10 और ऑल्टो 800 देश की दो सबसे सस्ती सीएनजी गाड़ियों में से एक है. कोई भी ग्राहक जो सस्ती सीएनजी गाड़ी खरीदने की सोच रहा हो, वह इन दोनों गाड़ियों में कंफ्यूज हो सकता है. इसलिए हम इन दोनों गाड़ियों की कीमत से लेकर माइलेज तक की तुलना करने वाले हैं.

Alto K10 vs Alto 800 CNG: कीमत
मारुति सुजुकी ने अपनी ऑल्टो के10 सीएनजी को सिर्फ एक ही वेरिएंट VXI में उतारा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है. इसी तरह कंपनी की ऑल्टो 800 का सीएनजी वर्जन भी एक ही वेरिएंट LXI में आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये है. इस तरह इन दोनों कारों की कीमत में करीब 90 हजार रुपये का अंतर है.

Maruti Suzuki Alto K10

Alto K10 vs Alto 800 CNG: इंजन
मारुति ऑल्टो के10 में 1-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है. सीएनजी मोड में यह इंजन 57PS की पावर और 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  वहीं, ऑल्टो 800 में  0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. CNG पर चलने पर इसका आउटपुट 41PS और 60Nm का है. दोनों गाड़ियां सीएनजी के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आती हैं.

Alto K10 vs Alto 800 CNG: माइलेज
मारुति सुजुकी दावा करती है कि ऑल्टो के10 का सीएनजी वेरिएंट 33.85 किमी. प्रति किग्रा का माइलेज ऑफर करती है. जबकि ऑल्टो 800 के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 31.59 किमी. प्रति किग्रा है.

सीएनजी के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में आती हैं.

Alto K10 vs Alto 800 CNG: माइलेज
मारुति सुजुकी दावा करती है कि ऑल्टो के10 का सीएनजी वेरिएंट 33.85 किमी. प्रति किग्रा का माइलेज ऑफर करती है. जबकि ऑल्टो 800 के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 31.59 किमी. प्रति किग्रा है.

Alto K10 vs Alto 800 CNG: डायमेंशन
जहां मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की लंबाई 3530mm, चौड़ाई 1490mm, ऊंचाई 1520mm और व्हीलबेस 2380mm का है. जबकि मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1515mm, ऊंचाई 1475mm और व्हीलबेस 2360mm का है.

Alto 800

Alto K10 vs Alto 800 CNG: फीचर्स
ऑल्टो के10 VXI वेरिएंट की बात करें तो इसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, रूफ एंटेना, फ्रंट पावर विंडो, यूएसबी पोर्ट, ORVM के लिए मैनुअली एडजस्टमेंट, स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, 2 स्पीकर्स, सेंट्रल लॉकिंग, डोर अनलॉक सेंसर, स्पीड सेंसर ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

Also Read छत्तीसगढ़ में फिर से ED की रेड, खनिज अधिकारी से पूछताछ जारी…

 

 

Maruti Suzuki Alto K10 vs Alto 800: इसी तरह ऑल्टो 800 के LXI वेरिएंट में पावर विंडोज फ्रंट, रियर सीट हेडरेस्ट, पार्किंग सेंसर, एयर कंडीशनर, डिजिटल क्लॉक, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज