Gold Price Today: रॉकेट की तरह भागा सोने का भाव, जानिए आज का लेटेस्ट रेट…

Gold-Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने की कीमत ने एक बार फिर चाल बदल ली है. लगातार कई सत्रों से लाल निशान में चल रहा सोना आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज भारतीय वायदा बाजार में मंगलवार 22 नवंबर को सोने और चांदी दोनों ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ ग्तलोबल मार्रकेट में सोने का भाव गिरा है, लेकिन चांदी का हाजिर भाव तेज हुआ है. आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.21 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी का रेट (Silver price Today) भी 0.80 फीसदी उछल गया है.

आज क्या है सोने-चांदी का भाव?

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर मंगलवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे तक 108 रुपये की तेजी के साथ 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 486 रुपये चढ़कर 61,121 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आज सुबह सोने का भाव 52,475 रुपये पर खुला लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसमें हल्‍की गिरावट आई और भाव 52,400 रुपये हो गया, वहीं चांदी का भाव 61,134 रुपये पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में भाव थोड़ा गिरकर 61,134 रुपये हो गया.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत

अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरा है, लेकिन चांदी की कीमत बढ़ी है. आज सोने का हाजिर भाव आज 0.49 फीसदी गिरकर 1,743.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी का भाव आज कई दिनों की गिरावट के बाद 0.42 चढ़कर 21.09 डॉलर प्रति औंस हो पर कारोबार कर रही है.

 

Also Read Weather Update: छत्तीसगढ में पहली बार 12 डिग्री पहुंचा तापमान, रात का पारा दहाई के अंक से नीचे…

 

सर्राफा बाजार में तेजी

Gold-Silver Price Today भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी का भाव गिरा है. सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 52,847 रुपये का हो गया, जबकि चांदी 61,075 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 408 रुपये टूटकर 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज