हाट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में जानकारी लेने पर मुख्यमंत्री को बच्चुराम ने बताया कि मैं भर्रेगांव का हूँ

CG NEWS गांव में नियमित गाड़ी आती है। वहां से दवाई ले रहा हूँ। पैसा नहीं लगता।

बच्चुराम ने कहा कि अच्छी योजना है। मुझे अब तक भूमिहीन योजना का लाभ नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इसे दिखवा लें।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेन जी बाल काटते हैं। ये भी इस योजना के पात्र हितग्राही हैं। लोहार हैं वो भी पात्र हैं। शीतला मंदिर में महाराज ने पूजा की, वो भी पात्र हैं। बस ये कि भूमि नहीं होना चाहिए।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज