Raigarh News : जिंदल में हादसा, पाईप लाईन फटने से 4 मजदूर झुलसे…

Raigarh News जेएसपीएल में सोमवार शाम हुए एक हादसे में 4 कामगार झुलस गए। दरअसल, डीआरआई 2 में सर्च डाऊन होने पर उसे चालू करने की कोशिश में गैस पाईप लाईन फटने से 4 श्रमिक झुलस गए। पीडि़तों का जिंदल हॉस्पिटल में सघन उपचार के बाद हालत खतरे के दायरे से बाहर है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के डीआरआई 2 किलन में सोमवार को सर्च डाऊन हो गया। काम प्रभावित होने पर दर्जनभर मजदूर उसे चालू करने की कवायद में गैस पाईप से चेक करने लगे। शाम लगभग पौने 5 बजे अचानक गैस पाईप लाईन फटने से डीआरआई 2 में हडक़म्प मच गया। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में वहां सुधार कार्य करने वाले मजदूरों में 4 झुलस गए।

फिर क्या, 4 श्रमिकों को हादसे का शिकार होते देख उनके साथियों में अफरा तफरी मचते ही मारे डर के उन्होंने काम करने से अपना हाथ खड़े कर दिया। वहीं, गैस पाईप लाईन फटने की भनक उच्चाधिकारियों को लगी तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और झुलसे कामगारों को तत्काल वाहन द्वारा जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर गए। प्राथमिक परीक्षण में डॉक्टर्स ने पाया कि 3 मजदूरों के दोनों पांव झुलसे थे तो चौथा मामूली रूप से प्रभावित था। ऐसे में सघन उपचार शुरू कर मामले की सूचना कोतरा रोड थाने में की गई। थाना प्रभारी गिरधारी साव पीडि़तों को देखने जिंदल हॉस्पिटल गए और उनसे बातचीत कर इसकी सूचना पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा को दी।

बताया जाता है कि गैस पाईप लाईन फटने से किरोड़ीमल नगर के राजकुमार चौहान पिता रामु (50 साल), विश्राम केंवट आत्मज हल नारायण (20 वर्ष), धनेश्वर साहू वल्द रामलाल (32 साल) तथा पतरापाली निवासी महेश कुमार पिता श्रीराम जतन (40 वर्ष) झुलसे हैं। पीडि़तों में 2 को प्रारंभिक इलाज के बाद ही डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया तो शेष दो मरीजों की हालत खतरे के दायरे से बाहर बताई गई है। बहरहाल, हादसे की सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, पीडि़तों कर बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

 

Also Read Weather Update: इन राज्यों में बढ़ेगा सर्दी का सितम,मौसम अलर्ट जारी…

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान
Raigarh News जिंदल में काम करते समय गैस पाईप लाईन फटने से 4 कामगार झुलसे हैं। जिंदल हॉस्पिटल में सघन उपचार के बाद उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की पुलिस जांच कर रही है : अभिषेक मीणा, एसपी

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज