Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बल्ले-बल्ले…

Sensex All time High: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार में उछाल भी देखने को मिल रहा है. अब सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाते हुए पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर से 52 वीक हाई के साथ ही ऑल टाइम हाई बना दिया है. सेंसेक्स जहां 62,400 के स्तर के पार पहुंच गया तो वहीं निफ्टी ने भी कमाल दिखाया. निफ्टी 18,500 से ऊपर पहुंच गई है.

सेंसेक्स ने बनाया हाई
25 नवंबर 2022 के कारोबार में सेंसेक्स ने 62,327.88 पर ओपनिंग दी. वहीं 20.96 (0.034%) की तेजी के साथ सेंसेक्स ने 62,293.64 के स्तर पर क्लोजिंग दी है. इस दौरान सेंसेक्स का लो 62,115.66 रहा और इसका हाई 62,447.73 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 62,447.73 के स्तर का 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई बनाया है. वहीं सेंसेक्स का 52 वीक लो 50,921.22 का स्तर है.

निफ्टी का कमाल
इसके अलावा निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला है. निफ्टी ने 18,528.45 के स्तर पर ओपनिंग दी. हालांकि निफ्टी ने 28.65 (0.16%) के उछाल के साथ 18,512.75 के स्तर पर क्लोजिंग दी. इस दौरान निफ्टी का हाई प्राइज 18,534.90 रहा और इसका लो प्राइज 18,445.10 रहा. इसके साथ ही निफ्टी ने 18,534.90 के स्तर का 52 वीक और ऑल टाइम हाई बनाया है. वहीं निफ्टी का 52 वीक लो प्राइज 15,183.40 है.

 

Also Read सायबर ठगी मामले में गिरफ्तार 14 महिला आरोपिया को न्यायालय पेश कर लिया गया 4 आरोपिया का पुलिस रिमांड…

 

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
Sensex All time High आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि इस बीच कई शेयरों में तेजी भी देखने को मिली. बाजार में आज NSE के टॉप गेनर्स में HDFC Life, Tata Motors, Reliance, Hero Motocorp, Coal India रहे. वहीं NSE के टॉप लूजर्स में Nestle, ICICI Bank, Kotak Mahindra, Titan Company, Apollo Hospital रहे

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज