CG News : कार और बाइक मैं जोरदार टक्कर, हादसे मैं एक शख्स की मौत…

CG News सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 2 लोगों को तेज टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार खुद भी एक पेड़ से जा टकराई। इसमें कार सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हैं। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा प्रतापपुर रोड पर कल्याणपुर जंगल के पास हुआ।

जानकारी के मुताबिक, गुदरी का रहने वाला प्रकाश सिंह अपने ड्राइवर के साथ प्रतापपुर की ओर आ रहा था। वहीं चिराग सिन्हा, विक्की, पंकज समेत अन्य युवक दो बाइक पर सवार होकर अंबिकापुर से प्रतापपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लटूरी चौकी क्षेत्र में कल्याणपुर जंगल के पास तेज रफ्तार कार ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

कार में सवार प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका ड्राइवर और दो बाइकों पर सवार 5 युवक घायल हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के ICU में चल रहा है। बाकी घायल भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही भर्ती हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

 

Also Read December महीने में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर….

CG News इधर सरगुजा जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। मंगलवार को खुद सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता सड़क पर उतरीं और बिना हेलमेट लगाए हुए गाड़ी चलाने वालों, नाबालिगों के गाड़ी चलाने और बेतरतीब तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई की। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इसके बाद भी लोग नियम का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज