Share Market: सेंसेक्स पहली बार 63000 के पार, निफ्टी 18800 के पर बंद…

Share Market All Time High: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) अपने ऑल टाइम हाई (All Time High) पर है. सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से ऑल टाइम हाई स्तर छू लिया है. इसके साथ ही नए कीर्तिमान भी स्थापित किए जा चुके हैं. सेंसेक्स ने जहां पहली बार 63 हजार के स्तर के पार क्लोजिंग दी है तो वहीं निफ्टी 18800 के ऊपर हाई लगा चुका है. इसके साथ ही आज के बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तेजी देखने को मिली है.

Sensex All Time High Price

30 नंवबर 2022 को सेंसेक्स ने बड़ा इतिहास बना दिया है. सेंसेक्स पहली बार 63 हजार के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही सेंसेक्स ने अपना ऑल टाइम हाई 63,303.01 भी बना दिया है. वहीं आज सेंसेक्स ने 417.81 (0.67%) की तेजी के साथ 63,099.65 के स्तर पर क्लोजिंग दी. सेंसेक्स का 52 वीक लो प्राइज 50,921.22 है.

Nifty All Time High Price

इसके साथ ही निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला है. निफ्टी ने 18,816.05 के स्तर का ऑल टाइम हाई प्राइज बनाया है. वहीं +140.30 (0.75%) की तेजी के साथ निफ्टी ने 18,758.35 के स्तर पर क्लोजिंग दी है. वहीं निफ्टी का 52 वीक लो प्राइज 15,183.40 है.

बाजार को समर्थन

वहीं वैश्विक बाजारों की अस्थिरता को कम करते हुए भारतीय इक्विटी बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने की खुशी मना रहे हैं. व्यापक बाजार भी गति पकड़ने की कोशिश कर रहा है क्योंकि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक अभी भी इस ऑल टाइम हाई से नीचे हैं. मौजूदा तेजी की खूबसूरती यह है कि बाजार को हर दिन नए सेक्टर से समर्थन मिल रहा है.

 

Also Read Indian Army में भर्ती शुरू, सैलरी 177500 रुपये महीना…

 

फंडामेंटल मजबूत

Share Market All Time High: साल 2022 की दूसरी छमाही में भारतीय इक्विटी बाजारों के बेहतर प्रदर्शन का स्पष्ट रुझान है. यह प्रवृत्ति इस तथ्य के बावजूद जारी रहने की संभावना है कि हम अपने अधिकांश वैश्विक साथियों की तुलना में महंगे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे हैं, क्योंकि हमारे फंडामेंटल मजबूत हैं और हमें घरेलू धन से मजबूत समर्थन प्राप्त है.

Scroll to Top