Urfi Javed उर्फी जावेद अपने नए लुक के कारण एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं और इस बार उनका अंदाज देख हर कोई दंग रह गया है. हरे रंग के सी थ्रू कपड़े में बिकिनी फ्लॉन्ट करती इस हसीना से शर्म ओ हया की हर हद को पार कर दिया है.
उर्फी जावद ने बिकिनी पहन उस पर मुंह से लेकर पैरों तक को ट्रांसपेरेंट ग्रीन कपड़े से कवर किया है. ये अनूठी ड्रेस पहनकर जैसे ही उर्फी कैमरों के सामने आईं तो उन्हें देखकर कैमरामैन भी दंग रह गए. उर्फी बोल्ड हैं लेकिन इस बार उनका अंदाज पहले से और बोल्ड हो गया है.
वहीं अपने इस लुक को और भी अलग बनाने के लिए उर्फी गले में बड़ा सा गोल्डन नेकलेस पहने हुए दिखीं. यानि उर्फी के अजब-गजब और अतरंगी कपड़ों में अब ये एक और जुड़ गया है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. उर्फी के इस लुक पर जमकर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं.
Also Read CG News: बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भड़के ग्रामीण ने बस में लगाई आग…
Urfi Javed यूजर्स उनकी तस्वीरों पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद भी आया है तो कुछ अब इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं लेकिन कुछ हैं जो उर्फी के इस लुक को लेकर फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हरी पत्तेदार सब्जी. तो वहीं अन्य यूजर ने कमेंट किया- ये क्या बकवास है. एक यूजर ने तो उर्फी की ड्रेस को मच्छरदानी ही बता दिया.