Raigarh news: ऑनलाइन ठगी के आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी में गिरफ्तार कोतवाली पुलिस…

Raigarh News    *रायगढ़* । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व ऑनलाइन ठगी मामले में #कोतवाली पुलिस के हाथ एक और सफलता हाथ लगी है । ऑनलाइन ठगी मामले में दिगर प्रांत रवाना हुई #कोतवाली पुलिस की टीम ठगी के एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर से गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया जिसे ट्रांजिट अवधि समाप्त होने पर 07 दिसंबर को रायगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में ज्युडिसियल रिमांड के लिये पेश किया गया ।

● *आरोपी महिला को मोटरसाइकिल और 5 लाख रूपये जीतने का झांसा देकर किया था ठगी*……

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतरारोड बावलीकुआं में रहने वाली महिला 06 नवबंर 2019 को थाना थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे 10 अक्टूबर 2019 की सुबह एक नये मोबाइल नंबर से एक मैसेज आया जिसमें पल्सर मोटरसाइकिल और ₹5,00,000 इनाम जीतेने का जिक्र था और इनामी रकम को पाने के लिए टैक्स बतौर ₹26,200 जमा कराने लिखा हुआ था । लालच में आकर महिला दो किस्त में रुपए अरविंद नाम के व्यक्ति के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में जमा की । जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से महिला से संपर्क कर उसे ईनाम लेने के लिये और ₹49,500 जमा करना बोला । तब महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ और तत्काल कोतवाली थाने में जाकर आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी ।

 

Also Read Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट जारी, जानिए कितना है तेल का भाव…

 

Raigarh News      कोतवाली पुलिस खाताधारक अरविंद नामक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज कर विवेचना में ली । विवेचना दौरान कोतवाली पुलिस ठगी किए मोबाइल नंबरों की जांच से अपने इन्वेस्टिगेशन को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों की पतासाजी के लिए दिगर प्रांत जाकर दबिश दी किंतु अरविंद नामक आरोपी का पता नहीं चला, जिसके बाद मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा ठग के बैंक खातों के केवाईसी के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया जिसमें आरोपी शैलेंद्र कुमार पटेल निवासी भदरवा जिला झांसी के खाते में रुपए ट्रांसफर की जानकारी मिली । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी के हमराह स्टाफ उत्तर प्रदेश झांसी जिला रवाना किया गया । कोतवाली पुलिस की टीम झांसी जिले में आरोपी शैलेंद्र कुमार पटेल की पतासाजी कर थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में आरोपी शैलेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । आरोपी रायगढ़ की महिला से ठगी करना स्वीकार कर ठगी के लिए कॉल करने वाले सिम कार्ड को पकड़े जाने के डर से फेंक देना और ठगी के ₹26,200 को खर्च कर देना बताया । *आरोपी शैलेंद्र कुमार पटेल पिता लक्ष्मी प्रसाद पटेल उर्फ लक्ष्मीनारायण उम्र 37 साल निवासी ग्राम भदरवा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी(UP)* को कोतवाली पुलिस जेएमएफसी मऊरानीपुर (यूपी) के न्यायालय में पेश कर 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाया गया, विवेचनाधिकारी उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा मामले में 67 (डी) आईटी एक्ट की धारा विस्तारित कर आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय रायगढ़ के न्यायालय में जुडिशल रिमांड लेने पेश किया गया । एसपी श्री अभिषेक मीना के कुशल मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न थानों में ऑनलाइन ठगी मामलों में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारियां की जा रही है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज