Raigarh News : बेकाबू हाईवे ने युवक की ली जान..

Raigarh News नदी तरफ जा रहे एक युवक को बेकाबू हाईवा ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि 4 हॉस्पिटल में सघन उपचार के बाद भी उसकी जिंदगी नहीं बची और आखिरकार मौत उसे अपने साथ ले गई। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी बेगुनाह की बलि चढ़ने का यह मामला छाल थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुड़ेकेला के बाजार पारा में रहने वाला गुलाब सिंह राजपूत पिता गोकुल सिंह (43 वर्ष ) विगत 30 नवंबर की सुबह नदी की तरफ जा रहा था। गुलाब सड़क किनारे चल रहा था। इस दौरान 3 हाईवा उसके बगल से निकली, मगर चौथा हाईवा उसे टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। भारी वाहन की चपेट में आने से युवक जख्मी हालत में गिर गया। ग्रामीणों की नजर जब घायल गुलाब पर पड़ी तो उन्होंने राजपूत परिवार को सूचना दी। बदहवास राजपूत परिवार सड़क दुर्घटना की भेंट चढ़े गुलाब को नजदीकी छाल के टि 2/10 स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

 

Also Read Today Petrol Price: क्रूड ऑयल हुआ सबसे न‍िचले स्‍तर पर, जानिए पैट्रोल डीजल का आजा का रेट…

 

Raigarh News ऐसे में जख्मी गुलाब को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, मगर उसकी हालत में चिंताजनक गिरावट को देख उसे मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां हफ्तेभर तक डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद मरीज की दशा गंभीर होने पर फिर उसे रायपुर भी लेकर गए। इस तरह 4 अस्पताल पहुंचने के बाद भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत गुलाब की सांसों की डोर अंततः 9 दिसंबर की रात टूटकर बिखर गई। बहरहाल, 10 दिसंबर को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस अब अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज